Delhi MCD Election: ‘AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे’: भाजपा उम्मीदवार राज रानी

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/12/2022): दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान जारी है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने मतदान किया और मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला किया है।

भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “MCD के एकीकरण से रुके हुए विकास के कार्यों के लिए पूरा बजट मिलेगा। AAP के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे। जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही MCD में भी होगा। मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100% समर्थन है।”

बता दें कि आज दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान किया जा रहा है जो शाम के 5.30 बजे तक चलेगा।