Delhi MCD Election: यमुना की सफाई, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लोगों ने दिया वोट। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (04/12/2022): दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाता वोट करते हुए नजर आ रहे हैं। एमसीडी चुनाव में मतदाताओं का सबसे बड़ा मुद्दा साफ सफाई का है और कहीं ना कहीं मतदाता इस बार साफ-सफाई को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में वोट करते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित जीडी सलवान स्कूल के मतदान केंद्र पर टेन न्यूज़ से बातचीत में लोगों ने कहा कि साफ सफाई के साथ-साथ यमुना की सफाई दिल्ली में कूड़े का पहाड़ को भी ध्यान में रखते हुए वोट किया है।

 

एमसीडी चुनाव में तमाम तरह के वह मुद्दे हैं जिस पर आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने रही है। एमसीडी में भ्रष्टाचार भी मुद्दा है, ऐसा मतदाताओं ने कहा। इसके साथ-साथ प्रदूषण के खिलाफ और यमुना की सफाई को मुद्दा बनाकर लोग वोट करते हुए नजर आ रहे हैं।।