टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (04/12/2022): दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए आज सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच मुकाबला है। वहीं कांग्रेस नेता अजय माकन, बीजेपी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने और बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने मतदान किया।
वहीं वोट डालने के बाद कांग्रेस नेता अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं। पिछली बार हमे 24% वोट मिले थे और हमने 31 सीटें जीती थी। 2019 में भी हमें 22-23 % वोट मिले थे।
बता दें कि आज दिल्ली में नगर निगम के 250 वार्डों के लिए मतदान किया जा रहा है जो शाम के 5.30 बजे तक चलेगा।