जम्मू-कश्मीर में सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिंग की शुरूआत

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (02/12/2022): जम्मू-कश्मीर के जिला प्रशासन ने एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। दरअसल जिला प्रशासन ने सिविल सेवा के उम्मीदवारों के लिए मुफ्त कोचिंग की शुरूआत किया है। इस कोचिंग के लिए करीब 2000 बच्चों ने फॉर्म भरा था जिसमें से करीब 300 बच्चों को ही चुना गया है। इन बच्चों को 100 दिनों तक सिविल सेवा की कोचिंग दी जाएगी और इन बच्चों को कोचिंग देने के लिए UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी को रखा गया है। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दिया है।

कुपवाड़ा उपायुक्त डोईफोड सागर दत्तात्रेय ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बताया कि “हमारे पास प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 2000 बच्चों के फॉर्म आए थे। उसमें प्रवेश परीक्षा लेकर हमने करीब 300 बच्चों को चुना। उनको हम आने वाले करीब 100 दिनों तक सिविल सेवा की कोचिंग देंगे। UPSC और JKPSC के अनुभवी फैकल्टी उन्हें कोचिंग दे रहे हैं।”