राजधानी दिल्ली में तीन दिनों तक शराब की बिक्री पर रोक

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/12/2022): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कल यानी शुक्रवार से तीन दिन ड्राई डे रहेगा। यानी शुक्रवार से रविवार तक शराब की दुकानें बंद रहेगी। इसके अलावा 7 दिसंबर को भी ड्राई डे रहेगा और शराब की दुकानें बंद रहेगी। ये फैसला आबकारी विभाग ने दिल्ली नगर निगम चुनाव की वजह से लिया है।

दिल्ली आबकारी विभाग के कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू ने बुधवार को अधिसूचना जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि “2 से 4 दिसंबर और 7 दिसंबर को ड्राई डे रहेगा। ड्राई डे उन दिनों को कहा जाता है, जब सरकार दुकानों, क्लब, बार में शराब की ब्रिकी पर रोक लगा देती है‌।”

उन्होंने आगे कहा कि “ये आदेश 2 दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे से चार दिसंबर को शाम साढ़े 5 बजे तक जारी रहेगा। इसके साथ ही 6 दिसंबर को रात 12 बजे से 7 दिसंबर को रात 12 बजे तक भी ड्राई डे रहेगा।”

आपको बता दें कि दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को नतीजे घोषित किया जाएगा।।