दिल्ली HC ने सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत याचिका पर ED से मांगा जवाब

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/12/2022): दिल्ली हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की नियमित जमानत की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। निचली अदालत ने हाल ही में सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका खारिज कर दिया था।

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका को 17 नवंबर खारिज को कर दिया था। इसके अलावा कोर्ट ने अन्य दो अभियुक्त अंकुश जैन और वैभव जैन की भी जमानत याचिका को रद्द कर दिया था।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 31 मई को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था और तब से वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं।।