गुजरात विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान जारी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/12/2022): गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया है। पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान किया जा रहा है, जो आज शाम 5.30 बजे तक चलेगा। वहीं पहले चरण में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल, गुजरात के मंत्री पूर्णेश मोदी, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय रूपाणी, गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई और कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी समेत कई दिग्गज नेताओं ने वोटिंग किया है।

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर मतदाताओं से अपील किया है कि वोट देने ज़रूर जाएं। उन्होंने ट्वीट में लिखा है, “गुजरात चुनाव के पहले चरण में आज 89 सीटों पर मतदान हो रहा है। गुजरात में आज जिन-जिन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग है वहाँ के सभी मतदाताओं से मेरी अपील- आपके पास सुनहरा मौका आया है, गुजरात और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए वोट जरूर देकर आइए, इस बार कुछ बड़ा करके आइए।”

आपको बता दें गुजरात विधानसभा की कुल 182 सीटों में से 89 सीटों पर आज वोटिंग किया जा रहा है। जबकि दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग किया जाएगा।