सत्येंद्र जैन को लगा झटका!, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोजन वाली याचिका खारिज

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (26/11/2022): मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल सत्येंद्र जैन ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर मांग की थी कि उन्हें उनके धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। सत्येंद्र जैन की इस याचिका पर आज यानी शनिवार को सुनवाई की गई। जहां कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की याचिका को खारिज कर दिया है।

वहीं आज सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह तिहाड़ जेल के अधीक्षक अजीत कुमार के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं, जिन्हें प्रर्वतन निदेशालय ने इसी महीने की शुरुआत में निलंबित किया था। इससे पहले सत्येंद्र जैन का मसाज और खाना खाने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला किया था।

आपको बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को दिल्ली की एक कोर्ट में अर्जी दायर कर मांग की थी कि उन्हें धार्मिक आस्था के अनुसार भोजन मुहैया कराया जाए और इसके लिए तिहाड़ के अधिकारियों को निर्देश दिया जाए।।