एलजी डांटने वाले कौन होते हैं : सीएम केजरीवाल

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (24/11/2022): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानी बुधवार को एक निजी चैनल को एमसीडी चुनाव के लिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था, जिसमें केजरीवाल से सवाल किया गया था कि क्या दिल्ली में एलजी जैसे पद की जरूरत है? इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि दिल्ली में एलजी की कोई जरूरत नहीं है बल्कि देश में एलजी-गवर्नर के पद ख़त्म होने चाहिए। इनकी कोई ज़रूरत नहीं है।

केजरीवाल ने कहा कि “ये जनतंत्र है‌। जनता अपनी सरकार चुनती हैं, सरकार जनता के प्रति ज़वाबदेह है। अगर हम काम नहीं करेंगे तो जनता हमें ठीक करेगी और 5 साल के बाद जनता हमें उठा कर फेंक देगी। जनता ने बड़े-बड़े ताकते बदल दी और बड़े-बड़े सिंहासन खत्म कर दिए।”

केजरीवाल ने एलजी पर सवाल उठाते हुए कहा कि “एलजी डांटने वाले कौन होते हैं? इतना तो मेरी बीवी मुझे नहीं डांटती। साथ ही, केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर आरोप लगाते हुए कहा कि रोज एक लव लेटर वहां से आ जाता है तुमने ये क्यों नहीं किया? तुमने वो क्यों नहीं किया? मेरे टीचर्स ने इतना नहीं डांटा जितनी डांट मैं पिछले 6 महीने में सुन चुका हूं।”