टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (24/11/2022): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘गोवा रोजगार मेला’ में वर्चुअली शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि “आज गोवा सरकार ने अहम कदम उठाया है। गोवा सरकार के विभिन्न विभागों में अनेकों नौजवानों को आज सामूहिक नियुक्ति पत्र दिए जा रहे हैं। नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं और उनके माता-पिता को बहुत बधाई।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “मुझे बताया गया है कि आने वाले कुछ महिनों में गोवा पुलिस समेत अन्य विभागों में कई भर्तियां होने वाली हैं। इससे गोवा पुलिस और मजबूत होगी और नागरिकों, पर्यटकों की सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी सुविधा बढ़ने वाली है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “पिछले कुछ महिनों में अलग-अलग राज्यों में रोज़गार मेलों का आयोजन हो रहा है। केंद्र सरकार भी इसके माध्यम से भारत सरकार में हर महिने हज़ारों युवाओं को नौकरी दे रही है। मुझे खुशी है कि जहां भाजपा, डबल इंजन की सरकारें हैं वहां राज्य सरकारें अपने स्तर पर ऐसे मेलों का आयोजन कर रही है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “बीते 8 वर्षों में केंद्र सरकार ने गोवा के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपए का निवेश किया है। लगभग 3000 करोड़ रुपए की लागत से मोपा में बने नए हवाई अड्डे का लोकार्पण जल्दी होने जा रहा है। इस हवाई अड्डे के निर्माण से जुड़े कार्यों में गोवा के हज़ारों लोगों का रोज़गार मिला है।”