प्रॉपर्टी डीलर की मनमानी, गली के मुख्य सड़क को बताया निजी प्रॉपर्टी। जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

गुरुग्राम (21 नवंबर 2022): प्रॉपर्टी डीलर की मनमानी के कारण लगभग 300 लोग परेशान हैं। प्रॉपर्टी डीलर ने गली की मुख्य सड़क को अपनी प्रॉपर्टी बताकर रविवार शाम ट्रैक्टर से मिट्टी गिराकर बंद कर दिया। लोग प्रशासन की तरफ उम्मीदभरी निगाहों से देख रहे हैं।

मामला वाटिका कुंज कालोनी पार्ट वन के गली का है। वहां के स्थानीय लोगों की मानें तो प्रॉपर्टी डीलर गली पर कब्जा करने की जुगत में लगा है।

रविवार की शाम प्रॉपर्टी डीलर ने मनमानी करते हुए डंपर से गली के मुहाने पर मिट्टी गिराकर उसे जाम कर दिया है। पुलिस को सूचना दी गई कोतवाली से दो पुलिसकर्मी आए और खानापूर्ति कर चले गए।

स्थानीय निवासी रवि द्विवेदी ने टेन न्यूज नेटवर्क से टेलीफोनिक बातचीत में कहा कि हमने DCP को स्थानीय थाना को और मुख्यमंत्री कार्यालय को भी चिठ्ठी लिखकर मामले से अवगत कराया है। लेकिन अबतक इसपर कोई सुनवाई नहीं की गई है, साथ ही उन्होंने कहा कि बिल्डर खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताकर स्थानीय लोगों पर सत्ता का धौंस जमाता है।।