MCD Election: टिकट बेचने के आरोप पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कहा- ‘बीजेपी रोज नई नौटंकी लेकर आती है’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/11/2022): आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं। वहीं आज यानी सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने एक स्टिंग वीडियो जारी कर आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव में टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगा हैं। भारतीय जनता पार्टी के इस आरोप पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है।

केजरीवाल ने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी रोज नई नौटंकी लेकर आती है। कभी कहते हैं शराब घोटाला हुआ, उसकी जांच हो गयी। शराब घोटाले में कुछ नहीं मिला।इन्होंने कहा कि बस घोटाला हुआ, उसमें कुछ नहीं मिला। इन्होंने कहा सड़कों में घोटाला हुआ, सड़कों के घोटाले में कुछ भी नहीं मिला। तो अभी चार दिन पहले भी इन्होंने कहा था कि कोई टिकट घोटाला हुआ, उसकी भी जांच पूरी हो गयी। तो ये इसकी भी जांच कर लें।”

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संवित पात्रा ने प्रेस कान्फ्रेंस करके आम आदमी पार्टी पर एमसीडी चुनाव के टिकट बेचने का आरोप लगाया है।।