टेन न्यूज नेटवर्क,
नई दिल्ली, 21/11/22
एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी की जुवानी जंग तेज होती जा रही है। आम आदमी पार्टी और बीजेपी में चुनावी क्षेत्र में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।
बीजेपी एमसीडी चुनाव से पहले लगातार आम आदमी पार्टी पर स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से हमलावर है। बीजेपी ने आज एक और स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा।
स्टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा की कट्टर ईमानदार का मुखौटा पहनकर सत्ता में आने वाले केजरीवाल आज कट्टर भ्रष्टाचार का उदहारण बन गए हैं। संबित पात्रा ने कहा की केजरीवाल कहा करते थे की कोई घुस मांगे तो उसका वीडियो बना लेना, स्टिंग कर देना। आज स्टिंग मास्टर का स्टिंग हो रहा है।
बीजेपी ने आप नेता बिंदु श्रीराम के स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि आप नेता बिंदु रोहिणी डी से टिकट मांग रही थी, उनसे टिकट के बदले 80 लाख रुपये मांगे गए। स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी करने के बाद बीजेपी ने आप के कई बड़े नेताओं पर इस भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए हैं।