दिल्ली की हवा हुई जहरीली, वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंचा

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/11/2022)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की हवा और जहरीली हो गई है। दरअसल आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता कल की तुलना में ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक आज 320 (बहुत खराब श्रेणी में) दर्ज किया गया है।

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के मुताबिक शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

आपको बता दें कि कल यानी रविवार को सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक 297 (खराब श्रेणी में) दर्ज किया गया था।।