टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (20/11/2022): आगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज यानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता 14 जगह रोड शो करने वाले हैं। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने कहा कि “आज बीजेपी दिल्ली पर हमला करने जा रही है। इनके कई राजा महाराजा अपनी अपनी सेनाएँ लेकर चारों तरफ़ से दिल्ली पर हमला कर रहे हैं। लेकिन जैसे अभी तक दिल्ली के लोगों ने बीजेपी और इनके LG के हमलों का वीरता के साथ सामना किया, वैसे ही आज भी दिल्ली की जनता इनको करारा जवाब देगी।”
भारतीय जनता पार्टी एमसीडी चुनाव के लिए 14 जगहों पर रोड शो आयोजित करेंगे। इस रोड शो में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम एमएल खट्टर, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह, MoS मीनाक्षी लेखी समेत बीजेपी नेता शामिल होंगे।
आपको बता दें कि 4 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होगा और 7 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।।