‘MCD चुनाव में गलती से BJP का पार्षद चुन लिया तो वो 24 घंटे केजरीवाल से लड़ता रहेगा’: मनीष सिसोदिया

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (19/11/2022): Delhi MCD Election 2022: MCD चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों-शोरों से प्रचार में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली की जनता के लिए एक विडियो संदेश जारी किया है जिसमें वह दिल्ली की जनता से अपील कर रहे हैं कि एमसीडी चुनाव में अरविंद केजरीवाल को ही वोट दीजिएगा।

मनीष सिसोदिया ने वीडियो में कहा है, “आने वाले एमसीडी चुनाव के लिए आप सब से हाथ जोड़कर विनती है कि वोट केजरीवाल को ही दीजिएगा, क्योंकि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और अब एमसीडी में भी केजरीवाल की सरकार बनने वाली है। अगर पार्षद केजरीवाल का होगा तो वो आपके सारे काम कराएगा।”

मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, “अगर गलती से बीजेपी का पार्षद बना दिया तो वो केवल 24 घंटे केजरीवाल से लड़ता रहेगा और वो आपके सारे काम रूकवा देगा। अगर पार्षद केजरीवाल का होगा तो वो आपके सारे काम कराएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अगले 5 साल केवल लड़ाई झगड़ा देखना चाहते हैं तो बीजेपी को वोट दे दीजिएगा।”

आपको बता दें कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होगा और 7 दिसंबर को मतगणना की तारीख तय की गई है।।