टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (17/11/2022): ट्रेन की पटरियों पर होने वाले पशु हादसों को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल ट्रेन की पटरियों पर अवारा पशुओं को आने और पशुओं की ट्रेन से टकराने की दुर्घटना को रोकने के लिए रेल मंत्रालय ने कल यानी बुधवार को बाउंड्री वॉल के नए डिजाइन को मंजूरी देने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई से मिली जानकारी के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों में पशु हादसों को रोकने के लिए बाउंड्री वॉल के नए डिजाइन को मंजूरी दी गई है। यह नई बाउंड्री वॉल अगले 5-6 महीनों में स्थापित किया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले अक्टूबर महीने में कई बार वंदेभारत ट्रेन पशुओं के झुंड से टकरा गया था। जिसके बाद रेलवे ने यह कदम उठाने का फैसला लिया है।