टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (16/11/2022): गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है, इस बीच सूरत के पूरब विधानसभा सीट से आप की प्रत्याशी कंचन जरीवाला ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी नेताओं पर उनके प्रत्याशी कंचन जरीवाला को किडनैप करके जबरन नामांकन वापस करवाने का आरोप लगाया है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक घटना है। आज बीजेपी बुरी तरह हार रही है। बौखलाहट में बीजेपी ने सूरत ईस्ट से आप प्रत्याशी कंचन जरीवाला का अपहरण किया, फोन ऑफ है और परिवार गायब! पहले बीजेपी के गुंडों ने कोशिश की कि नामांकन न हो,हो गया तो किडनैप कर लिया।
सिसोदिया ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी ने आप प्रत्याशी का अपहरण नहीं, लोकतंत्र का अपहरण किया है।
चुनाव आयोग सिर्फ़ इतना कह रहा है कि हमने DM और SP को बोल दिया है। सिसोदिया ने कहा की मेरी इलेक्शन कमीशन से अपील है की इस मामले को निष्पक्षता से इमरजेंसी के रूप में ले और हमारे कैंडिडेट को छुड़वाने में मदद करें।।