MCD Election: AAP विधायक के साले समेत 03 लोगों को ACB ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/11/2022): राजधानी दिल्ली के MCD चुनाव में पैसे लेकर टिकट बंटवारे के आरोप में एंटी करप्शन ब्रांच ने आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ओम सिंह और उसके सहयोगी शिव शंकर पांडे उर्फ ​​विशाल पांडे और प्रिंस रघुवंशी शामिल हैं।

एसीबी अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक आप कार्यकर्ता शोभा खारी, गोपाल खारी की पत्नी ने टिकट की मांग की थी, इसके बदले में आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने 90 लाख रुपये की मांग की थी।

इस मामले में शिकायतकर्ता गोपाल खारी ने एसीबी अधिकारी से कहा कि उसने अखिलेशपति त्रिपाठी को 35 लाख रुपये और वजीरपुर विधायक राजेश गुप्ता को 20 लाख रुपये रिश्वत के रूप में दिया है।

आपको बता दें कि शिकायतकर्ता गोपाल खारी के आवास पर जाल बिछाया गया था जहां पर आरोपी ओम सिंह और उसके सहयोगी शिव शंकर पांडे उर्फ ​​विशाल पांडे और प्रिंस रघुवंशी मौजूद थे, रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उनको गिरफ्तार किया गया है।