टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (7 नवंबर 2022): राजधानी दिल्ली में धीरे- धीरे प्रदूषण के स्तर में सुधार हो रहा है। सोमवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर 327 दर्ज किया गया है। प्रदूषण स्तर में हो रहे सुधार को बाद दिल्ली में लगे सभी पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण स्तर में हो रहे सुधार को देखते हुए राजधानी के सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम को वापस लेने का फैसला किया गया है। साथ ही सभी प्राइमरी स्कूलों को 9 नवंबर से खोलने का फैसला किया गया है।
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि अब सभी दफ्तरों में फुल स्ट्रेंथ के साथ काम कर सकते हैं, इसके साथ ही GRAP के नियमों को भी हटा दिया गया है। साथ ही राजधानी दिल्ली में ट्रकों और छोटे मालवाहकों पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं है।
आपको बता दें कि राजधानी में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।।