टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (4 नवंबर 2022): लंबे समय के इंतजार के बाद चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के तारीखों का एलान हो सकता है। इस बाबत दिल्ली चुनाव आयोग के कश्मीरी गेट दफ्तर में शुक्रवार शाम 4 बजे प्रेस वार्ता बुलाई गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा एमसीडी चुनाव के तारीखों का एलान किया जा सकता है।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग 8 दिसंबर से पहले एमसीडी का चुनाव करा सकता है। शुक्रवार से ही आचार संहिता लगाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि दिल्ली में निगम के एकीकरण के बाद अब कुल 250 वार्डों पर एमसीडी का चुनाव होना है। इससे पहले दिल्ली के नगर निगम तीन भागों में विभाजित था और तब कुल 277 वार्ड था जिसे नए परिसीमन में घटाकर 250 कर दिया गया है।
ANI के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक “राज्य चुनाव आयोग एनसीटी दिल्ली की आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में MCD चुनावों के तारीख की घोषणा की संभावना है।”