टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (28 अक्टूबर 2022): देश की सियासत एकबार फिर धर्म के धूरी पर आकर टिक गई है। फिर एकबार धर्म और धर्मनिरपेक्षता को लेकर काफी बहस हो रही है।
दरसल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा केंद्र सरकार से नए नोटों पर हिंदू देवी-देवता भगवान श्री गणेश और माता लक्ष्मी की फोटो लगाने की मांग पर सियासत गरमा गई है। आपको बता दें कि दो दिन पूर्व सीएम केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेंस में केंद्र सरकार से नए नोटों पर लक्ष्मी गणेश के फोटो लगाने की मांग की थी।
केजरीवाल के इस मांग के बाद आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है। जहां एकतरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल बताया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा और अन्य सियासी पार्टियां इसे दिखावा बता रही है, और केवल सियासी चुनावी स्टंट बता रही है।
वहीं शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर नए नोटों पर लक्ष्मी गणेश की फोटो लगाने की मांग की है। हालाकि केजरीवाल के इस मांग पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने पलटवार करते हुए इसे दिखावा बताया था।।