दिल्ली: ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित दुर्गा मंदिर पर BJP ने जड़ा ताला? जानें, क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2022): आम आदमी पार्टी की कालकाजी से विधायक अतिशी ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर पर ताला जड़ दिया है। आप नेता ने कहा कि भाजपा एक तरफ खुद को हिंदू और हिंदुत्व की पार्टी कहती है और दूसरी तरफ हिंदुओ के प्राचीन मंदिरों पर ताला जड़ती है। दिल्ली के लोग भाजपा से परेशान हैं और एमसीडी के चुनाव में भाजपा को इसका जवाब दिया जाएगा।

आप विधायक आतिशी ने इस मंदिर में ताला जड़ने के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है और कहा की भाजपा सबसे बड़ी हिंदू विरोधी पार्टी है। उन्होंने कहा कि हमने सदैव इस मंदिर का दरवाजा खुला देखा है, लेकिन आज इस गेट पर डीडीए ( दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी) द्वारा ताला जड़ दिया गया। यह शर्मनाक है, डीडीए भाजपा के अंदर आती है। और मंदिर पर ताला जड़ देने से लोगों में आक्रोश है।

आप विधायक ने भाजपा को हिंदू विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि भाजपा सभी प्राचीन हिंदू मंदिरों पर ताला जड़ रही है जो शर्मनाक है। एकतरफ भाजपा खुद को कट्टर हिन्दू बताती है और दूसरे तरफ मंदिरों में ताला जड़ने का काम करती है।

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि

“BJP ने ईस्ट ऑफ कैलाश के दुर्गा माता मंदिर पर जड़ा ताला।

बीजेपी एक तरफ़ कहती है हम प्रभु राम के अनुयायी हैं और दूसरी तरफ़ हिंदुओं के मंदिरों में ताला लगती है

बीजेपी देश की सबसे बड़ी हिन्दू विरोधी पार्टी है

MCD चुनाव में Delhi की जनता भाजपा को करारा ज़वाब देगी।”