भारतीय रेलवे का यह सच जानकर चौंक जाएंगे आप!, AC कोच को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अक्टूबर 2022): भारतीय रेलवे के AC कोच में सफर करने वाले लोगों के लिए काफी अहम है यह जानकारी, पूरा सच जानकर चौंक जाएंगे आप।

दरअसल नवभारत गोल्ड के पत्रकार अभिषेक गौतम द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद जो सच्चाई बाहर आई तो सुनकर लोग चकित हो गए।

नोएडा के सेक्टर 83 में स्थित रेलवे के लाउंडरेड्स में मजदूर बनकर पत्रकार अभिषेक गौतम ने निकाली सच्चाई। अभिषेक स्टिंग करने जब मजदूर बनकर वहां पहुंचे तो देखा कि मजदूर गंदी गंदी चादरों को ही सीधा प्रेस कर रहे हैं, और दूसरी तरफ प्रेस की हुई चादर को वैसे ही तह लगाकर रखा जा रहा है।

आपको बता दें कि सितंबर के महीने में राजधानी सहित कई ट्रेनों के यात्रियों ने गंदे चादर देने की शिकायत ट्विटर पर की थी। जिसके बाद नवभारत टाइम्स के पत्रकार अभिषेक गौतम ने स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इसका खुलासा किया। कोरोना महामारी से अबतक लोगों को पूरी तरह से छुटकारा नहीं मिला है फिर भी आम लोगों के स्वास्थ से इतना बड़ा खिलवाड़।

AC कोच में रेलवे द्वारा दिए जाने वाले चादर बाहर की कंपनी सप्लाई करती है, जो बिना धुले गंदे चादरों को ही फिर से प्रेस कर यात्रियों के लिए भेज देती है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार के कीटाणु, वायरस से बीमार हो तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा?