दिल्ली के भीतर तीन पहाड़ों के लिए जानी जाएगी BJP: दुर्गेश पाठक

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (15 अक्टूबर 2022): इनदिनों दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी आम आदमी पार्टी और केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी आमने सामने है। दोनों के बीच बयानी जंग छिड़ी हुई है, दोनों पार्टी के नेता एक- दूसरे पर हमलावर हैं।

इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि दिल्ली में भाजपा कूड़े के तीन पहाड़ों के लिए जानी जाएगी, साथ ही दुर्गेश पाठक कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि कोर्ट को भाजपा के एमसीडी पर कूड़े का निस्तारण नहीं करने के कारण 900 करोड़ का जुर्माना लगाना पड़ा।

दुर्गेश पाठक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हम मांग करते हैं कि दिल्ली में जल्द से जल्द एमसीडी का चुनाव कराया जाए ताकि जनता भाजपा को भगाकर आम आदमी पार्टी जैसी ईमानदार पार्टी को एमसीडी में लाएगी। हम कचड़ा भी साफ करेंगे और साथ ही कूड़े के पहाड़ को भी खत्म करेंगे।।