पूर्व मंत्री Rajendra Pal Gautam पर कारवाई करने को लेकर 163 पूर्व वरिष्ठ अधिकारियों ने LG को लिखा पत्र

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 अक्टूबर 2022): दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब राजेंद्र पाल गौतम पर कारवाई करने को लेकर देश के 163 वरिष्ठ अधिकारियों ने LG को पत्र लिखा है। अधिकारियों ने उनपर दो समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि हाल ही में राजेंद्र गौतम को लेकर बौद्ध भिक्षुओं के एक संगठन ने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था और राजेंद्र पाल गौतम पर कठोर कारवाई की मांग की थी।

पत्र में पूर्व अधिकारियों ने कहा है कि जिस समय राजेंद्र पाल गौतम हिंदू देवी देवताओं की पूजा ना करने और समाज के एक वर्ग के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे थे उस समय वो बतौर मंत्री एक संवैधानिक पद पर बैठे थे। इस कारण देश के सामाजिक एवं राजनीतिक मान्यताओं का पालन करना उनकी जिम्मेदारी बनती थी। बजाय इसके राजेंद्र पाल गौतम ने ना केवल भड़काने वाले बयान दिए, बल्कि समाज में दो समुदायों के बीच अशांति फैलाने का काम किया है।
पत्र लिखने वाले अधिकारियों में पूर्व आईएएस, आईपीएस सहित तीनों सेनाओं के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं।