टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (14 अक्टूबर 2022): दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में कुल 11सौ स्थानों पर छठ महापर्व मनाने की तैयारी की जा रही है। आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता कर यह जानकारी दी की दिल्ली में कुल 11सौ स्थानों पर छठ महापर्व मनाई जाएगी। इस बाबत सरकार सरकार 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
ज्ञात हो कि कोरोना महामारी के कारण दो वर्षों के बाद दिल्ली में छठ महापर्व मनाई जाएगी। सीएम केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि कोरोना महामारी के कारण बीते दो सालों में छठ के व्यापक इंतजामात नहीं किए जा सके थे। 2014 से आप सरकार को में दिल्ली में भव्य रूप से छठ मनाना शुरू हुआ है। 2014 में 69 स्थानों पर छठ पूजा मनाई गई थी जिसमें सरकार द्वारा 2.5 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। अब 2022 में कुल 11सौ स्थानों पर छठ महापर्व मनाई जाएगी, इसके लिए सरकार कुल 25 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह जगह पर दिल्ली पुलिस की तैनाती की जाएगी और साथ ही सीसीटीवी भी लगाए जाएंगे। 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी ,साफ पानी , रौशनी और साउंड सिस्टम का भी ध्यान रखा जाएगा।।