टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (13 अक्टूबर 2022): राजधानी दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने एक विडियो में स्पष्टीकरण देते हुए अपना माफीनामा जारी किया है।
दरअसल इस कालेज के छात्रों ने 27 सितंबर को अपने कल्चरल फेस्टिवल में एक नाटक का अयोजन किया था, जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इसे धार्मिक भावना आहत करने वाला बताया गया था।
इसके बाद रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बयान जारी कर माफी मांगा और भविष्य ऐसे किसी भावना आहत करने वाले कंटेंट को जगह ना देने एवं मंचन ना करवाने की बात कही। साथ ही मिली जानकारी के मुताबिक इस नाटक का मंचन करने वाली कल्चरल सोसाइटी को भी बैन कर दिया गया है। भविष्य में वह कैंपस में किसी भी प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं ले सकेगी।।