टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली ( 11 अक्टूबर 2022)
आप नेता सत्येंद्र जैन को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने उनपर लगे बेनामी संपत्ति के सभी आरोपों से उन्हें मुक्त कर दिया है।
दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने मामले की सुनवाई करते हुए सत्येंद्र जैन पर बेनामी संपत्ति अधिनियम के तहत सभी कारवाई को बंद करने का आदेश दिया है।
कोर्ट के इस फैसले के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने एक ईमानदार आदमी को जबरदस्ती इतने महीनों से जेल में डाला हुआ है। साथ ही केजरीवाल ने लिखा कि ये लोग अगर अपना समय फर्जी केस करने के बजाय राष्ट्र निर्माण के कामों में लगाए तो कितना अच्छा हो!
“सत्येंद्र जैन के ख़िलाफ़ कोर्ट ने मामला ख़ारिज किया। इन्होंने एक ईमानदार आदमी को ज़बरदस्ती इतने महीनों से जेल में डाला हुआ है। ये लोग अगर अपना समय फ़र्ज़ी केस करने की बजाय राष्ट्र निर्माण के कामों में लगायें तो कितना अच्छा हो!”