टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (10/10/2022): देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) द्वारा अपने मुख्य ध्येय खेलो उत्तराखंड, बढ़ो उत्तराखंड, जीतो उत्तराखंड के तहत रविवार, 9 अक्टूबर से उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक क्रिकेट प्रतियोगिता का अयोजन किया जाएगा। जिसमें शहरों तथा गांवों में रह रहे उत्तराखंड के लगभग 600 से ज्यादा युवा प्रतिभागी भाग लेंगे।
टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रमंडल खेल गांव अक्षरधाम स्थित डीडीए क्रिकेट ग्राउंड में किया जाना था परंतु भारी बारिश व खराब मौसम के कारण वहां आयोजन नहीं किया जा सका। समारोह में सर्वप्रथम गणेश वंदना और राष्ट्रगान के बाद कोरोना महामारी के कारण इस दुनिया को छोड़कर गए संस्था के उपाध्यक्ष, स्व. वीरेन्द्र सिंह राणा, वरिष्ठतम सदस्य नंदन सिंह रावत एवं संगीता रौथाण को उपस्थित गणमान्य अतिथियों, बुद्धिजीवी वर्ग तथा संस्था के सदस्यों द्वारा भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इससे पहले भी देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) उत्तराखंड के युवाओं के लिए अपनी दो सफल क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन कर चुका है। पहली प्रतियोगिता वर्ष 2018 में नई दिल्ली, वसंत कुंज में आयोजित की गई तथा दूसरी प्रतियोगिता वर्ष 2019 में विनय मार्ग क्रिकेट ग्राउंड में लीग मैच तथा नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में उद्घाटन तथा फाइनल मैच आयोजित किए गए। पहली बार राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलने से युवाओं का मनोबल बढ़ता है और उनके खेल में सुधार आता है।
समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने देवभूमि स्पोर्ट्स महाकौथिग फाउंडेशन (राष्ट्रीय पंजीकृत) को खेलो उत्तराखंड, बढ़ो उत्तराखंड, जीतो उत्तराखंड के तहत युवाओं के लिए तैयार किए जा रहे बहुत बड़े स्पोर्ट्स प्लेटफार्म के निर्माण व सफल आयोजन हेतु संस्था तथा खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी तथा हर प्रकार से सहयोग का वादा किया।
टूर्नामेंट के सभी लीग प्रदीप सांगवान क्रिकेट अकेडमी, कगनाहरी, छावला, नजफगढ़, नई दिल्ली में आयोजित होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलैक्स, दिल्ली स्थित भव्य क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टूर्नामेंट में इनामी राशि प्रथम पुरस्कार रु.1,11,0000/ +ट्रॉफी द्वितीय पुरस्कार रु. 71,000/ +ट्रॉफी तथा तृतीय पुरस्कार रु. 21,000/ +ट्रॉफी होगी। इसके साथ ही कई और आकर्षक पुरुस्कार संस्था की ओर से खिलाड़ियों को दिए जाएंगे।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के सदस्य तथा उत्तराखंड एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पवन सुयाल, संस्था के संरक्षक मनवर सिंह असवाल, अध्यक्ष अर्जुन सिंह कंडारी, मुख्य सलाहकार जे.एस. रावत, महासचिव दर्शन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष अनिल रौथाण, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रजनी ढौंडियाल जोशी, सलाहकार सुरेश कुमार, ठाकुर सिंह नेगी, डीपीएमआई के संस्थापक विनोद बछेती, विनोद धस्माना, दिवाकर बौड़ाई, अनिल कुमार पंत, नरेन्द्र रावत, मास्टर दिनेश जोशी, संस्था के कार्यकर्त्ताओं सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शिरकत किया।।