Breaking News: दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री Rajendra Pal Gautam का इस्तीफा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (9 अक्टूबर 2022): दिल्ली में शपथ वाले विवाद के बाद आम आदमी पार्टी के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि राजेंद्र पाल गौतम समाज कल्याण मंत्री के पद पर थे।

हाल में ही दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम एक बौद्ध महासभा के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। आरोप है कि मंत्री ने महासभा में लोगों को शपथ दिलाई थी कि ‘राम कृष्ण को नहीं मानूंगा’। इस मामले पर भाजपा लगातार आप पर हमलावर थी और मंत्री को बर्खास्त करने की मांग की थी।

अपने इस्तीफे के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट किया “आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा।”