दिल्ली एयरपोर्ट पर 28 करोड़ की सोने और हीरे की घड़ियां बरामद, कीमत सुनकर चौंक जाएंगे आप

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (7 अक्टूबर 2022): दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर करोड़ों रुपए की घड़ियां पकड़ी गई है। 4अक्टूबर, मंगलवार को कस्टम विभाग ने तस्करी कर एयरपोर्ट लाए गए इन घड़ियों को बरामद किया था, जिसकी जानकारी अब सामने आई है। अधिकारियों द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर दो दिनों तक पूछताछ की गई लेकिन आरोपी द्वारा घड़ी से संबंधी कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाया गया। आपको बता दें कि इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 18 लाख 97 हजार 864 रुपया है।

आजतक संवाददाता अरविंद ओझा के रिपोर्ट के मुताबिक बरामद घड़ियों में jacob and Co. की भी एक घड़ी है, जो पूरी हीरे से बनी हुई है, इस अकेले घड़ी की कीमत 27 करोड़ से अधिक है। इसके अलावा आरोपी के पास से हीरे जरे सोने की एक ब्रेसलेट और आईफोन 14प्रो की भी बरामदगी की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी फ्लाइट नंबर EK 516 के जरिए दुबई से दिल्ली आया था, जांच के दौरान उसके पास से ये सभी सामान बरामद हुए। आरोपी को अधिनियम की धारा 104 के तहत गिरफ्तार कर लिया है, कस्टम अधिकारी ने बताया कि कस्टम एक्ट की धारा 135 के मुताबिक आरोपी का अपराध गैर जमानती है।।