क्‍या दिल्‍ली-NCR में इस बार जल्‍दी आ जाएगी ठंड?

सुबह में बिन चादर अब छूट रही कंपकंपी! क्‍या दिल्‍ली-NCR में इस बार जल्‍दी आ जाएगी ठंड?

सितंबर और फिर अक्‍टूबर के शुरुआती दिनों का मौसम तो यही इशारा कर रहा है। भले ही हाड़ कंपाने वाले ठंड अभी एक-दो महीने न पड़े, लेकिन सुबह-शाम गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ सकती है। सफदरजंग बेस स्‍टेशन पर शुक्रवार सुबह न्‍यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का 7 दिनी पूर्वानुमान बताता है कि 10 अक्‍टूबर तक बारिश के आसार है। 12-13 अक्‍टूबर तक न्‍यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्‍ली-एनसीआर के आसमान पर बादल छाए रहेंगे।