ईरानी विमान को भारत के लड़ाकू विमानों ने घेरा, जानें क्या है पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (3 अक्टूबर 2022): आज दिनभर भारतीय वायुक्षेत्र में बम लगे ईरानी जहाज के घुसने की खबर चर्चा में बनी रही। खबरों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक ईरान से चीन के लिए उड़ान भरने वाली विमान में बम होने की खबर के बाद भारत में हड़कंप मच गया।

जब विमान में बम के होने की सूचना मिली तब विमान भारतीय वायुक्षेत्र में ही था, जिसके बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट मोड पर आ गई, और भारतीय वायु सेना द्वारा लड़ाकू विमान सुखोई को तैनात कर दिया गया।

भारतीय वायुसेना ने बयान जारी करते हुए कहा कि सुखोई लड़ाकू विमान ने ईरानी विमान के भारतीय वायुक्षेत्र से बाहर जाने तक उसपर नजर बनाए रखी।

मामला सोमवार सुबह की है जब ईरान के तेहरान से महान एयर ने चीन के गुआंगजोउ के लिए उड़ान भरी थी।

हालाकि वायुसेना के मुताबिक ईरानी विमान के पायलट को जयपुर एवं चंडीगढ़ में उतारने का विकल्प दिया गया था लेकिन पायलट ने उतारने से मना कर दिया।।