आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज, गाजियाबाद के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर, 2022 को अंतर्राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस मनाया गया, जिसक विषय ‘‘रेसिलिएंस ऑफ ओल्डर पर्सन्स इन ए. चेंजिंग वर्ल्ड‘‘ था।
यह दिवस वर्ष 1990 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने हर साल 1 अक्टूबर को बुज़ुर्ग लोगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए मतदान किया है। यह दिन वरिष्ठ नागरिकों के बारे में पूरी दूनिया के लोगों मे अधिक जागरूकता और सहानुभूति बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। हर साल अंतर्राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस को एक थीम के साथ रिकार्ड किया जाता है और उन सभी विषयों का एक समान उद्देश्य होता है। इनका सामान्य लक्ष्य वृद्ध लोगो की भलाई के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
इस अवसर पर आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज में समाज के बुज़ुर्गो के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए दांतों के जबड़ें के रखरखाव तथा मौखिक स्वास्थ्य सेवाओं को ध्यान मे रखकर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा मुफ्त डेन्चर कैंप का आयोजन किया गया। डेन्टल ओ0पी0डी0 मे आने वाले मरीजों को पूर्ण डेन्चर, आंशिक डेन्चर, डेन्टल इम्प्लांट और फिक्स्ड आंशिक डेन्चर के रखरखाव के बारे में स्वास्थ्य पर्चे वितरित किये गये। मरीजों के लिए कृत्रिम दांतों के विभिन्न प्रकार के विकल्प और उनके रखरखाव पर एक इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया जिसमें सभी मरीजों के प्रश्नों के उत्तर दिये गये। इसी के साथ सभी बुज़ुर्ग मरीजों को डेन्चर भी वितरित किये गये।
इस अवसर पर आई0टी0एस0 डेन्टल कॉलेज के सभी बी0डी0एस0 एवं एम0डी0एस0 के छात्रों के लिए रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, जेरियाट्रिक ओरल हेल्थ विषय पर ई-पोस्टर प्रतियोगिता जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंत में विजेताओं छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी प्रतिभागीयों ने आई0टी0एस0-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन, डॉ0 आर0पी0 चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन, श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।