टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (29 सितंबर 2022): कांग्रेस की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस लगातार अपने आंतरिक कलहों से परेशान है। इसी बीच कांग्रेस आलाकमान के लिए राजस्थान में मची सियासी घमासान मुश्किलें बढ़ा दी है।
राजस्थान में मची सियासी खींचतान के बीच राजस्थान कांग्रेस दो गुटों में बंट गई है, जहां एकतरफ गहलोत गुट हथियार डालने को तैयार नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ सचिन पायलट गुट भी मानने को तैयार नहीं है।
ऐसे हालात में सबसे बड़ा सवाल यह है कि कांग्रेस आलाकमान अब राजस्थान की कमान किसको सौंपती है। आपको बता दें कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा दिल्ली से अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा गया था, जहां माकन और खड़गे ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंप दिया।
अब इस मामले में राजनीतिक पंडितों द्वारा कई कयास लगाए जा रहे हैं, और उन कयासों को और हवा तब मिली जब कांग्रेस के कद्दावर नेता ए.के.एंटनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी से मिलने उनके आवास 10 जनपथ पहुंचे।
अंदरखाने से मिल रही खबरों के अनुसार जल्द की राजस्थान में सचिन पायलट की ताजपेशी हो सकती है। वहीं अशोक गहलोत को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ANI के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली: “कांग्रेस नेता एके एंटनी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पहुंचे।”
“दिल्ली: कांग्रेस नेता एके एंटनी कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास से रवाना हुए।”