टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली, (21/09/2022): दिल्ली में शराब घोटाले पर घिरी आम आदमी पार्टी की सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग हो रही है। दिल्ली बीजेपी प्रदेश इकाई द्वारा आज दिल्ली के जंतर मंतर पर बाहरी दिल्ली के किसानों के साथ एक महापंचायत का आयोजन किया गया।
दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित दिल्ली सरकार के खिलाफ किसान महापंचायत में भारी संख्या में बाहरी दिल्ली से आए किसानों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने किसानों के मुद्दों को हमेशा नजरअंदाज किया है।
दिल्ली में जिस तरीके से शराब में घोटाला हुआ है, इसमें आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की साफ नियत सामने आ गया है। लगातार दिल्ली के अंदर केजरीवाल सरकार कि घोटालों की परत खुलती हीं जा रही है। दिल्ली सरकार दिल्ली के लिए स्कीम तो लाती है, लेकिन उसमें स्कैम सामने आ जाता है। दिल्ली में शराब घोटाला के बाद डीटीसी बसों की खरीद में घोटाला हुआ इसके बाद स्कूल में कमरे बनाने के नाम पर शौचालय बनाकर घोटाला हुआ।
राजेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली को बर्बाद करने का काम अरविंद केजरीवाल ने किया है, और दिल्ली की जनता इस बेईमान सरकार से त्रस्त हो चुकी है। चुनाव के दौरान किसानों की समस्याओं को दूर करने का वादा तो केजरीवाल ने किया लेकिन उसे दूर नहीं किया गया। आदेश गुप्ता ने कहा कि आज शराब घोटाले के खिलाफ किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया है अब सिसोदिया को केजरीवाल को बर्खास्त कर देना चाहिए।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में शराब घोटाले के बाद जिस तरीके से सवालों के घेरे में आम आदमी पार्टी सरकार आई और शराब नीति को वापस किसान भाइयों का बहुत बड़ा योगदान है। दिल्ली के किसानों ने अपने इलाके में विरोध प्रदर्शन कर शराब नीति को वापस लेने में अहम भूमिका निभाई है और केजरीवाल सरकार पर शराब नीति वापस करने के लिए मजबूर कर दिया।
आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली का हर नागरिक दिल्ली के केजरीवाल सरकार द्वारा लाई गई शराब नीति के विरोध में है, लेकिन यह सरकार उस पर जवाब नहीं देती है। आदेश गुप्ता ने कहा कि हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द मनीष सिसोदिया को बर्खास्त किया जाए और जब तक सिसोदिया को बर्खास्त नहीं किया जाता है तब तक दिल्ली बीजेपी लगातार प्रदर्शन करती रहेगी।।