टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 सितंबर 2022): जिंदगी और मौत से 42 दिनों के लंबे संघर्ष के बाद आखिरकार मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने आज बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में सुबह 10 बजकर 20 मिनट में आखिरी सांस ली।
जानें मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के विषय में 10 खास बातें
• अमर उजाला के रिपोर्ट के मुताबिक राजू श्रीवास्तव की कुल नेटवर्थ 20करोड़ रुपए की है। उनके आमदनी का मुख्य स्रोत विज्ञापन, स्टेज शो था।
• राजू श्रीवास्तव के पास एक इनोवा, बीएमडब्ल्यू की तीन सीरीज, ऑडी क्यू 7 था, उनके ऑडी की कीमत लगभग 82 लाख रुपए और बीएमडब्ल्यू की कीमत लगभग 47 लाख रुपए है।
• राजू श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तरप्रदेश के कानपुर के निवासी थे, उनका असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था।
• राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे, जिन्हें लोग बलई काका के नाम से जानते थे।
• राजू श्रीवास्तव को बचपन से ही मिमिक्री आर्टिस्ट बनना चाहते थे, उन्हें कॉमेडी के साथ साथ एक्टिंग का भी शौक था।
• अनिल कपूर- माधुरी दीक्षित की फिल्म “तेजाब” से राजू श्रीवास्तव ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
• अपने शानदार प्रदर्शन और परफेक्ट टाइमिंग के कारण राजू श्रीवास्तव एक समय में देश के सबसे अधिक पैसा कमाने वाले कॉमेडियन थे।
• राजू श्रीवास्तव ने शेखर सुमन के टीवी शो “देख भाई देख” में कैमियो भी किया था।
• राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड के कई सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं (बाजीगर, मैंने प्यार किया)
• वर्ष 2013 में राजू श्रीवास्तव ने रियलिटी शो “नच बलिए” में परफॉर्म किया था।
• आखिरी और खास बात कि वर्ष 2010 में राजू श्रीवास्तव ने दाऊद इब्राहिम पर एक जोक सुनाया था, जो काफी वायरल हो गया था। जिसके बाद दाऊद इब्राहिम ने राजू को जान से मारने की धमकी दी थी।।