भारतीय जैन संस्था द्वारा लाल किले के प्रांगण में विश्व मैत्री क्षमा दिवस समारोह का आयोजन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली, (18/09/2022): भारतीय जैन संस्था के तरफ से लाल किले के प्रांगण में विश्व मैत्री क्षमा दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में संत समाज के प्रबुद्ध लोग, भारत सरकार में महिला विकास मंत्री स्मृति ईरानी, सांसद मनोज तिवारी के अलावा हजारों की संख्या में जैन समाज के लोगों ने भाग लिया।

आपको बतादें कि भारतीय जैन संस्था ने क्षमा दिवस समारोह को भारी उत्साह के साथ मनाया। दिल्ली के लाला किला प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे से जाने अनजाने हुई भूलों के लिए क्षमा भी मांगी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारे समाज में संतों का स्थान बहुत अलग है। स्मृति ईरानी ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं यहां आकर अपने आप को धन्य मानती हूं कि इतने महान संतों के साथ बैठने का मौका मिला।

 

स्मृति ईरानी ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत ही प्यारा होता है। मंच पर मौजूद सभी संतो से सिर्फ में यही आशीर्वाद मांगती हूं कि ऐसा आशीर्वाद महिलाओं को दें की सफेद बाल होने के बाद मुझे अपने लोग ना छोड़ दें। स्मृति ईरानी ने कहा कि जब तक मुल्क में नारियों का सम्मान नहीं होगा तब तक वो मुल्क आगे नहीं बढ़ेगा।

स्मृति ईरानी ने कहा कि महिला विकास मंत्री होने के नाते मैं दावे के साथ कह सकती हूं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में लगातार ये सरकार नारी उत्थान के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है देश की हर महिला शिक्षित हो। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में साधु-संतों जैन समाज के लोगों के अलावा समाज के कई प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया।।