अमित शाह की मौजूदगी में असम सरकार और जनजातीय समूहों के प्रतिनिधियों के बीच समझौते पर हुए हस्ताक्षर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/09/2022): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में आज गुरूवार को असम सरकार और 8 जनजातीय समूहों के प्रतिनिधियों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए। इस मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह असम और पूरे उत्तर पूर्व के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “असम और पूरी उत्तर पूर्व के लिए आज का दिन बहुत महत्तवपूर्ण दिन है। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उत्तर पूर्व को शांत और विकसित बनाने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम हाथ में लिए गए। इसमें आज एक बड़ा मील का पत्थर हम पार करके आगे बढ़ रहे हैं।”

इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि “आज बहुत महत्वपूर्ण दिन है। मेरा मानना है कि इस समझौते से हमारे आदिवासी जनजाति के लोगों को सामाजिक न्याय मिलेगा, आर्थिक विकास का एक बहुत बड़ा मौका मिलेगा और साथ ही राजनीतिक अधिकार भी मिलेगा‌।”