“भारत-प्रशांत त्रिपक्षीय विकास सहयोग की स्थापना की दिशा में काम करने के लिए सहमति बनी”: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (14/09/2022): विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर आज बुधवार को फ्रांस की विदेश मंत्री कैथरीन कोलोना के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि भारत-प्रशांत त्रिपक्षीय विकास सहयोग की स्थापना की दिशा में काम करने के लिए सहमति बनी है। इससे विशेष रूप से इंटरनेशनल सोलर एलायंस के अंतर्गत विकास परियोजनाओं को बढ़ावा मिलेगा।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि इंटरनेशनल सोलर एलायंस(ISA) ने अब 3 देशों में परियोजनाएं बनाई हैं जो भूटान, पापुआ न्यू गिनी और सेनेगल में भारत और फ्रांस के संयुक्त प्रभाव को दर्शाती हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने आगे कहा कि फ्रांस यूरोपीय संघ का एक प्रमुख सदस्य है। हमने व्यापार, निवेश और भौगोलिक संकेतकों पर भारत-यूरोपीय संघ वार्ता को आगे बढ़ाने पर चर्चा की। हम इस संबंध में पहले दौर की वार्ता शुरू होने का स्वागत करते हैं।