टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/09/2022): गुजरात के गांधीनगर में आज मंगलवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव गुजरात सरकार और वेदांत-फॉक्सकॉन ग्रुप के बीच समझौता ज्ञापन में शामिल हुए। इस बात की जानकारी न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने दी है।
इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में गुजरात विकास के हर क्षेत्र में अपना योगदान बढ़-चढ़कर दे रहा है, और विकास का रोल मॉडल बन रहा है। पीएम के ही प्रेरणा से गुजरात नीति संचालित राज्य के रूप में ऊभरा है। वेदांत-फॉक्सकॉन ग्रुप राज्य में 1,54,000 करोड़ रुपए निवेश करेंगे।
इस बीच केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “देश को नई दिशा में ले जाने के लिए जिस तरह से पीएम काम कर रहे हैं ये हमारा सौभाग्य है।”