टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (12/09/2022): आम आदमी पार्टी ने कहा है कि गुजरात पुलिस ने बिना वारंट, बिना कोर्ट के दस्तावेज़ के आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस में रेड की। वहीं गुजरात पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि कोई रेड नहीं की है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि हमारे पास सबूत है। आप विधायक ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार और अहमदाबाद पुलिस को चुनौती देते हुए कहा कि वो प्रेस कांफ्रेंस कर जवाब देने को तैयार हैं तो हम रेड के सबूत रखेंगे।
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे। केजरीवाल जी के गुजरात पहुंचते ही गुजरात पुलिस ने बिना वारंट, बिना कोर्ट के दस्तावेज़ के आम आदमी पार्टी के अहमदाबाद ऑफिस में रेड की। उन्हें कुछ नहीं मिला।गुजरात में आम आदमी पार्टी का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है। जल्द ही वहां भारतीय जनता पार्टी को पीछे छोड़ आम आदमी पार्टी नंबर 1 पार्टी बन जाएगी। यह बात गुजरात की सरकार और भारतीय जनता पार्टी को दिख रही है।
आप विधायक ने सवाल करते हुए कहा कि गुजरात में जब आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर रेड की जा सकती है बिना किसी वारंट और सबूत के तो एक आम आदमी के साथ गुजरात सरकार और गुजरात पुलिस क्या करती होगी?किस डर और दहशत के माहौल में हमारे आम गुजराती भाई गुजरात में रहते होंगे? आप विधायक ने कहा कि हमारा मानना है कि बहुत जल्द आम आदमी पार्टी गुजरात में नंबर 1 पार्टी बनने वाली है। हम गुजरात के लोगों को एक अच्छा, भ्रष्टाचार मुक्त और सबसे जरूरी भय मुक्त शासन देने का वादा करते हैं।
आप विधायक ने कहा कि जिस तरह से छापा डाला गया और आज अहमदाबाद के पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि हमने इस तरह की कोई रेड नहीं मारी। इससे एक बात साफ हो जाता है कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बौखलाई हुई है। पूरे देश के अंदर भारतीय जनता पार्टी की असलियत सबके सामने आ गई है।
आप विधायक ने कहा कि इन्होंने सीबीआई ईडी और लॉकर के छापे मारे तो इन्हें कुछ नहीं मिला। अब ये गुजरात में अहमदाबाद के आम आदमी पार्टी के ऑफिस में छापे मारे तब भी इन्हें कुछ नहीं मिला। आप विधायक ने कहा कि लोग इसे देख रहे हैं और जनता में इसका भारी रोष है।
आप विधायक ने कहा कि गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार और अहमदाबाद पुलिस को चुनौती दे रहा हूं कि अगर वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जवाब देने के लिए तैयार हैं तो हम रेड के सुबूत रखेंगे, वो फ़िर भाग ना जाएं। हमारे लोग उन पुलिसवालों को जानते हैं जो कल रेड मारने आए थे। उनकी लोकेशन हमारे ऑफिस की ही निकलेगी।
आप विधायक ने कहा कि मीडिया वादा करे कि वो रेड के सुबूत देश की जनता के सामने रख कर गुजरात के मुख्यमंत्री से सवाल पूछेगी तो हम सुबूत, डिटेल्स देने को तैयार हैं। पुलिस गुंडागर्दी करते हुए छापा मारती है और जब कुछ नहीं मिला तो कहती है कोई रेड नहीं की क्योंकि इससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार की बेइज़्ज़ती होती है।
आप विधायक ने कहा कि गुजरात पुलिस को लगता था कि उन्हें ग़ैर-क़ानूनी रेड से कोई बेनामी संपत्ति के कागज मिलेंगे लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। ये भारतीय जनता पार्टी की कार्य प्रणाली (Modus Operandi) है जिसे जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही गुंडागर्दी कर लोगों की ज़ुबां बंद करवाती है। अब गुजरात की जनता बदलाव चाहती है।
आप विधायक ने सवाल करते हुए कहा कि अगर गुजरात के आम आदमी पार्टी के ऑफिस पर बिना किसी वारंट के पुलिस रेड मार सकती है तो सोचिए एक आम गुजराती के साथ गुजरात सरकार और पुलिस क्या करती होगी? आम आदमी पार्टी बहुत जल्द गुजरात में नंबर 1 पार्टी बनने वाली है और एक अच्छा, भ्रष्टाचार मुक्त, भय मुक्त शासन देने का वादा करती है।