पूजा स्थल अधिनियम,1991 को प्रभावी प्रवर्तन के लिए उच्चतम न्यायालय में दायर की गई याचिका

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (11 सितंबर 2022): संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत एक रिट याचिका उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है, जिसमें पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 1991 के प्रभावी के प्रवर्तन के लिए उच्चतम न्यायालय से आदेश की मांग की गई है।

जमीयत उलेमा- ए- हिंद द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि मुस्लिम पूजा स्थलों को तुच्छ विवादों का विषय बनाया जा रहा है जो पूजा स्थल अधिनियम 1991 का स्पष्ट उल्लंघन है।

याचिका में राम जन्म भूमि का जिक्र करते हुए कहा गया है कि राम जन्मभूमि मामले में 5 जजों की बेंच के फैसले के बाद कई वाद दायर किए जा रहे हैं, जिसमें यह कहा जा रहा है कि कई मस्जिद और मकबरे हिंदू मंदिरों को नष्ट कर बनाया गया है।