नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. सरकार तिहाड़ जेल में कैदियों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए मनोवैज्ञानिकों को नियुक्त करेगी. इसके अलावा सरकार ने ट्रेंड ग्रैजुएट टीचर (टीजीटी) के लिए भी वैकेंसी निकाली हैं. मनोवैज्ञानिकों के लिए चार तो टीजीटी के लिए तीन पदों पर वैकेंसी निकली है.
तिहाड़ जेल में आई वैकेंसी की डिटेल-
पद का नाम- मनोवैज्ञानिक
कुल पदों की संख्या- 04
उम्र सीमा- उम्मीदवार की उम्र 31-07-2017 तक 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही तीन साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन- योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन जरूरी दस्तावेजों के साथ निर्धारित फॉर्मेट में मेडिकल डायरेक्टर ऑफिस, डीडीयू अस्पताल में 7 अगस्त, 2017 को शाम चार बजे से पहले भेज सकते हैं. उम्मीदवारों का इंटरव्यू 8 अगस्त को सुबह 10 बजे होगा.
महत्वपूर्ण तारीख-
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 7 अगस्त, 2017, शाम चार बजे तक.
इंटरव्यू की तिथि और समय- 8 अगस्त, 2017, सुबह 10 बजे, अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.