दिल्ली यूनिवर्सिटी में अगले सप्ताह से शुरू होगा स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिला प्रक्रिया, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (09/09/2022)

दिल्ली यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हलचल तेज हो गई हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी दाखिला शुरू करने से पहले छात्रों को 11 सितंबर तक दस्तावेज और प्रमाणपत्र तैयार रखने के लिए कहा है। दस्तावेजों के न होने पर शपथ पत्र देकर दाखिला नहीं लिया जाएगा।

यूजीसी अध्यक्ष जगदीश कुमार के मुताबिक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट (CUET) का रिजल्ट 15 सितंबर तक घोषित किए जाएंगे। वहीं CUET का रिजल्ट नहीं घोषित किए जाने के कारण अभी तक दाखिला प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक अगले सप्ताह से दाखिला प्रक्रिया शुरू होने की संभावना हैं। आपको बता दें कि इससे पहले प्रशासन की ओर से 12 सितंबर को दाखिले से जुड़ी जानकारी साझा किया गया था।

दाखिले कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के माध्यम से तीन चरणों में पूरे किए जाएंगे। छात्रों को आवेदन करने के लिए करीब तीन सप्ताह का समय मिल सकता है। दाखिले की पूरी प्रक्रिया पूरा होने के बाद 20 अक्टूबर से पहले वर्ष के छात्रों के लिए नया सत्र शुरू होने की संभावना है।।