पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “सेंट्रल विस्टा” प्रॉजेक्ट से जुड़ी 5 खास बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (8 सितंबर 2022): पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “सेंट्रल विस्टा” प्रॉजेक्ट का उद्घाटन आज,8 सितम्बर बृहस्पतिवार को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे।

“सेंट्रल विस्टा” प्रॉजेक्ट से जुड़ी 5 खास बातें

• नए संसद भवन का प्रस्ताव अगस्त 2019 में मौजूदा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एवं तत्कालीन उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू द्वारा रखा गया था।

• प्रस्ताव के मुताबिक नया संसद भवन चार मंजिला होगा और कुल 64 हजार 500 मीटर में बनाया जाएगा।

• इस पूरी परियोजना का अनुमानित लागत 20 हजार करोड़ है, जिसमें लगभग 1 हजार करोड़ रूपए नए संसद भवन का लागत है।

• नए संसद भवन के निर्माण के लिए एलएंडटी कंपनी की 865 करोड़ रुपए की बोली को पीछे छोड़ टाटा प्रोजेक्ट्स ने 861.90 करोड़ रुपए की बोली जीती।

• राजपथ का नाम बदलकर अब कर्तव्यपथ कर दिया गया है, आज पीएम मोदी करेंगे “सेंट्रल विस्टा” प्रॉजेक्ट का उद्घाटन।।