टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (08/09/2022): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ऐलान किया है कि सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद कल यानी 9 सितंबर, 2022 से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा शुरू करेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट करके दिया है।
डीएमआरसी ने ट्वीट में बताया कि दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी। इलेक्ट्रिक बसें भैरो रोड से आगंतुकों को ले जाएगी और नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागन के गेट नंबर 1 पर उतारेगी जहां से इंडिया गेट / सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है।
डीएमआरसी ने आगे बताया कि इस मार्ग पर 6 बसें चलाई जाएंगी जो शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगा। यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगा।।