रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को सिनेमा घरों में देगी दस्तक । जानें फिल्म की दस विशेष बातें

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (8 सितम्बर 2022): धर्मा प्रोडक्शन हाउस से बनी 2022 की सबसे बड़ी फिल्म “ब्रह्मास्त्र” 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, रणबीर -आलिया के फैन्स के मन में फिल्म को लेकर काफी उत्साह है। वहीं फिल्म के निर्माता अयान मुखर्जी को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म के प्रमोशन को लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और निर्माता अयान मुखर्जी लगातार अलग-अलग शहरों में मीडिया से मुखातिब हो रहे हैं।

 

जानें फिल्म ब्रह्मास्त्र से जुड़ी दस ख़ास खास बातें

•410 करोड़ की बजट की बनी यह फिल्म 2022 की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म है।

•फिल्म के निर्माता अयान मुखर्जी इस फिल्म पर पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से अनुसंधान कर रहे थे ।

• तकनीकी के प्रयोग और वीएफएक्स के प्रयोग के लिहाज से टेन न्यूज की फिल्म टीम द्वारा कुल 10 में से 8.5 अंक दिए गए हैं।

• म्यूजिक और गीत के लिरिक्स के लिहाज से फिल्म को औसतन 6.5 अंक दिए गए हैं, गीत सहजता से दर्शकों के दिल में जगह बनाने में नाकाम दिख रही है।

• टीज़र और फिल्म के कुछ अंशों को देखने के बाद टेन न्यूज की फिल्म टीम ने फिल्म को कहानी के हिसाब से 10 में से 6.5 अंक दिया है।

• फिल्म के निर्माता अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की जोड़ी 2013 में रिलीज सुपरहिट फिल्म “ये जवानी है दिवानी” के बाद एकबार फिर “ब्रह्मास्त्र” में दर्शकों को देखने को मिलेगी।

•फिल्म में अग्नि,जल, वायु सहित सभी अस्त्रों का जिक्र किया गया है। और फिल्म की सूटिंग भारत में ही की गई है।

• रणबीर- आलिया शादी के बाद दोनों पहली बार फिल्म “ब्रह्मास्त्र” में दिखेंगे।

• एक्शन के लिहाज से टेन न्यूज की फिल्म टीम ने कुल 10 अंक में 7 अंक दिया है।