अंतस् तृतीय वार्षिकोत्सव-2022, “जख्म फिर जख्म है भर जाता है, लब्ज सीने में ठहर जाता है”: एसीपी आदेश त्यागी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (6 सितंबर 2022): नई दिल्ली के राजेंद्रनगर में स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल के परिसर में “अंतस्” संस्था द्वारा संस्था के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर भव्य संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का अयोजन किया गया। इस अयोजन की सबसे मुख्य एवं आकर्षक बात रही बच्चों के बीच निबंध एवं काव्य प्रतियोगिता। विद्यालय के लगभग 1100 से अधिक बच्चों के बीच एक सकारात्मक एवं स्वस्थ प्रतियोगिता का अयोजन किया गया था, और प्रतियोगिता में विजयी कुल 16 बच्चों को सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगी छात्रों के लिए सर्वसम्मति से ” अगली पीढ़ी में संस्कारों का हस्तांतरण” को विषय चुना गया , और सभी बच्चों ने उत्कृष्ट एवं उम्दा प्रदर्शन किया।

 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. आदेश त्यागी ने किया, मुख्य अतिथि के रूप में राजीव सिंहल, कवि एवं संस्थापक “काव्यलोक”मौजूद रहे; स्वागत अध्यक्ष की भूमिका में विशोक कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ कीर्ति काले, आशुतोष अग्निहोत्री ब्यूरो प्रमुख दैनिक जागरण; सुनहरी लाल वर्मा “तुरंत” , डॉ दिनेश शर्मा मौजूद रहे। वहीं सुधाकर पाठक, अध्यक्ष, हिंदुस्तानी भाषा अकादमी, दिल्ली; राम आसरे गोयल, डॉ संतोष खन्ना, विधि भारती परिषद; के. के. दीक्षित सहित कई गणमाय लोगों का सानिध्य प्राप्त रहा।

कार्यक्रम का संचालन चर्चित कवयित्री अनुपमा पांडे “भारतीय” ने किया एवं कार्यक्रम का पूरा संयोजन “अंतस्” की अध्यक्ष पूनम मटिया, महासचिव दुर्गेश अवस्थी ने किया। स्कूली बच्चों के उत्कृष्ट एवं मधुर प्रदर्शन से सभागार में बैठे सभी महनीय, गणमान्य शब्दवीर एवं अतिथि मंत्रमुग्ध दिखे।

 

जिसके बाद संगोष्ठी में मौजूद सभी कवियों, शायरों एवं कलमकारों ने मोहक अंदाज में अपने प्रस्तुति से सभी दर्शकों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। “अंतस्” द्वारा सभी कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

अंतस् की अध्यक्ष पूनम मटिया, कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. आदेश त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कीर्ति काले ने अपने मधुर, मोहक एवं सम्मोहित करने वाले रचनाओं से सभी दर्शकों एवं श्रोताओं का मन मोह लिया।।